वीर बाल दिवस पर निकलेगी शोभायात्रा
वीर बाल दिवस पर निकलेगी शोभायात्रा
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद भाजपा महानगर की बैठक संयोजक प्रीतपाल सिंह आजमानी की अध्यक्षता में हुई। 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरुनानक पूरा गुरुद्वारा के पास से शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। शोभा यात्रा में आगे आगे मोटरसाइकिल पर सवार समाज के लोग तथा पीछे टोटो पर छोटे शाहेबजादों की झांकी चलेगी। साथ ही शबद कीर्तन और शहीदों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया जाएगा। शोभा यात्रा में शामिल लोग काली पैंट, सफेद शर्ट, केसरिया रंग की पगड़ी में नजर आएंगे। यात्रा गुरुनानक पुरा से शुरू होकर धनसार होते हुए बैंक मोड़ की तरफ जाएगी। यहां से मटकुरिया चेक पोस्ट से घुमकर बड़ा गुरुद्वारा होते हुए बिरसा मुंडा चौक से श्रमिक चौक, पूजा टॉकीज, सिटी सेंटर, कंबाइंड बिल्डिंग, रणधीर वर्मा चौक, स्टेसन रोड से वापस बड़ा गुरुद्वारा में खत्म होगी। सह संयोजक मनिंदर सिंह सोनी, परमजीत सिंह, राजपाल, गुरमीत सिंह, जिम्मी सिंह, सम्मी सिंह, रिंकू सिंह, सरदार सोनी सिंह उपस्थित थे।