धनबाद से एर्णाकुलम के लिए 28 को स्पेशल ट्रेन
धनबाद से एर्णाकुलम के लिए 28 को स्पेशल ट्रेन
डीजे न्यूज, धनबाद : यात्रियों की अतिरिक्त भीड को देखते हुए उनके सुगम आवागमन के मद्देनजर धनबाद और एर्णाकुलम के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन। इसकी जानकारी देते हुए वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर को 06077 एर्नाकुलम-धनबाद स्पेशल तथा 28 दिसंबर को
06078 धनबाद- एर्नाकुलम स्पेशल चलेगी।