टुंडी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
टुंडी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
टुंडी में लाभुकों ने मनरेगा जॉब कार्ड, सर्वजन पेंशन, छात्रवृत्ति, धोती, साड़ी सहित अन्य योजना का लिया लाभ
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी प्रखंड के टुंडी पंचायत में शुक्रवार को झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में सुबह से ही पंचायत के विभिन्न गांवों के लोग अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर पहुंचे और संबंधित विभाग के द्वारा लगाए गए काउंटर पर आवेदन जमा किया। कार्यक्रम में कल्याण मंच से उपस्थित मुख्य अतिथियों ने दर्जनों लाभुकों को मनरेगा जॉब कार्ड, सर्वजन पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र,छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र,साइकिल क्रय हेतु चेक का प्रारूप, पौधा, धोती, साड़ी, कंबल आदि वितरण किया गया। वही स्वास्थ्य विभाग से टुंडी चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉक्टर श्रवण कुमार एवं डॉ विजय कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो लोगों को स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक चिकित्सकीयान सलाह एवं दवाई और दिव्यांग प्रमाण पत्र का वितरण किया।कार्यक्रम में बलियापुर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम का टुंडी पंचायत कार्यक्रम स्थल पर भी लाइव टेलीकास्ट चल रहा था जिसे लोग देख रहे थे लेकिन कुछ लाभुक और स्कूली बच्चों का वीडियो कॉलिंग से मुख्यमंत्री से बात होना था परंतु किसी कारणवश मुख्यमंत्री बात नहीं कर पाए जिसके कारण छात्र एवं कई लोगों को निराश होकर लौटना भी पड़ा मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र चौरसिया,अंचलाधिकारी रवि कुमार,मुखिया रेखा देवी,उपमुखिया संतू किस्कू,आदि मौजूद थे।