लोयाबाद रेलवे स्टेशन के समीप लगी भीषण आग,दमकल टीम ने काबू पाया
लोयाबाद रेलवे स्टेशन के समीप लगी भीषण आग, दमकल टीम ने काबू पाया
डीजे, लोयाबाद, धनबाद : लोयाबाद रेलवे स्टेशन के समीप झाड़ियों में रविवार को भीषण आग लग गई। ग्रामीण और पुलिस की सक्रियता के कारण एक बड़ी आबादी आग की चपेट में आने से बच गया। लोयाबाद कोलियरी का टैंकर तथा धनबाद से आया दमकल के कर्मियों और ग्रामीणों के द्वारा करीब डेढ़ घंटे तक की गई कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लोयाबाद थानेदार विकास कुमार यादव व अमित मार्की मौके पर पहुंचे। दिन के करीब 12 बजे झाड़ियों से अचानक आग की लपटें निकलने लगी। जिससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई । ग्रामीणों ने आग लगने की खबर लोयाबाद पुलिस और दमकल विभाग को दिया। ग्रामीण घर में रखे पानी और बालू से आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इसी बीच दमकल और लोयाबाद कोलियरी का टैंकर मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों ने बताया कि पत्तल की दुकानदार द्वारा स्क्रेप पत्तल में आग लगाई गई। आग की चिंगारी से झाड़ियों में आग लग गई । पड़ रही भीषण गर्मी और चल रही लू भरी हवाओं की वजह से आग देखते ही देखते पूरी तेजी से फैल गई। झाड़ियों में आग धधकने लगी। करीब चार सौ वर्ग फीट को आग ने अपनी चपेट में ले लिया ।यदि घरों में पकड़ा होता तो एक बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। लोयाबाद में एक सप्ताह के अंदर आगलगी की यह तीसरी घटना है। इससे पहले बांसजोडा और लोयाबाद नौ नंबर में आग लगने की घटना घट चुकी है। आग बुझाने में संजय रजक, राहुल झा, मुन्ना झा, भोला कुंभकार, शाहिद कुरैशी, सूरज यादव सहित अन्य ग्रामीण सक्रिय थे।