प्रशिक्षण में मिली सूचनाओं को बच्चों के शैक्षणिक विकास में शिक्षक करें लागू : बीईईओ
प्रशिक्षण में मिली सूचनाओं को बच्चों के शैक्षणिक विकास में शिक्षक करें लागू : बीईईओ
प्रखंड संसाधन केंद्र पूर्वी टुंडी में चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण शुरू
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : प्रखंड संसाधन केंद्र पूर्वी टुंडी में सोमवार से चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण की शुरुआत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर बीईईओ ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि चार दिवसीय प्रशिक्षण में प्राप्त विभिन्न लाभकारी सूचनाओं को शिक्षक अपने अपने विद्यालयों में बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए लागू करेंगे। चार दिवसीय प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के कुल 80 शिक्षक दो बैच में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षक की भूमिका में मुख्य रूप से सुषमा तिर्की, चौहान राम, आनंद कुमार आदि शामिल हैं। शुभारंभ में मुख्य रूप से बीपीओ सुजीत कुमार, अशोक दास, राजीव कुमार, बुद्धदेव मंडल, संतोष कुमार, सुगेद्र कुमार, कनक लता आदि मौजूद थे।