उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर वाहनों के प्रवेश पर रोक
उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर वाहनों के प्रवेश पर रोक
डीजे न्यूज, धनबाद : आइआइटी आइएस एम के दीक्षांत समारोह में शामिल होने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को धनबाद आ रहे हैं। इस दौरान उपराष्ट्रपति 2022-23 बैच के विद्यार्थियों के बीच डिग्रियां बांटेंगे। उपराष्ट्रपति के आगमन के दौरान सुगम यातायात के लिए पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) ने यातायात व्यवस्था की है।
गिरिडीह व जामताड़ा की ओर से धनबाद आने वाले भारी वाहनों के लिए तोपचांची थाना के चलकरी, राजगंज थाना के डोमनपुर, पूर्वी टुंडी थाना के लटानी, टुंडी थाना के तिलावनी मोड़, बरवा अड्डा थाना के विजय सिंह पेट्रोल पंप के पास शाम चार बजे से नो एंट्री प्वाइंट बनाया गया है।
सिंदरी की ओर से गोविंदपुर, धनबाद आने वाले भारी वाहनों के लिए गोविंदपुर थाना के बड़ा नवाटांड, बलियापुर थाना के करमाटांड, धोखरा, पलानी के पास शाम चार बजे से नो एंट्री प्वाइंट बनाया गया है।
पश्चिम बंगाल से धनबाद की ओर आने वाले सभी वाहन ( भारी वाहन ) सहित के लिए मैथन ओपी के बराकर ब्रिज, पंचेत ओपी के दुर्गा मंदिर, चिरकुंडा थाना के श्रम कल्याण केंद्र के पास शाम छह बजे से नो एंट्री रहेगी। इसी तरह बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के किसान चौक से मैथन ओपी के बराकर ब्रिज तक कारकेड के गमनागमन के दौरान सामान्य यातायात पर सामयिक पाबंदी लगाई जाएगी एवं सड़क के दोनों तरफ वाहनों का पड़ाव वर्जित होगा। किसान चौक से मेमको मोड़-सिटी सेंटर-लूबी सर्कुलर रोड-रणधीर वर्मा चौक-पुलिस केंद्र-आइएस एम गेट-सरायढेला थाना मोड़ तक कारकेड के गमनागमन के दौरान सामान्य यातायात पर सामयिक पाबंदी लगाई जाएगी तथा वाहनों का पड़ाव वर्जित रहेगा। उक्त मार्गों में वाहन खड़ी करने पर चालक व वाहन मालिक के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।