उपराष्ट्रपति के आगमन को डीसी-एस एसपी ने अलर्ट रहने का दिया निर्देश

0

उपराष्ट्रपति के आगमन को डीसी-एस एसपी ने अलर्ट रहने का दिया निर्देश 

डीजे न्यूज, धनबाद : रविवार को आइआइटी आइएस एम में आयोजित दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शिरकत करने आ रहे हैं। इसकी तैयारी व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। शनिवार को बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में डीसी वरुण रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से संबंधित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल, सिविल सर्जन धनबाद, अग्निशमन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, संबंधित अभियंता, भवन प्रमंडल, विद्युत प्रमंडल, पथ निर्माण, एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी को ब्रीफिंग किया।

डीसी  ने कहा की सभी लोग अपने काम में अलर्ट, सिंसियर एवं फोकस रहे। साथ ही जिस रूट लाइन से उपराष्ट्रपति जाएंगे वहां पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था रहेगी। उनके आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि हैलीपैड पर भी सारी व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है। माक ड्रिल एवं ट्रायल लैंडिंग के माध्यम से तैयारी देख ली गई है। साथी आइआइटी आइएसएम के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया गया है। वहीं शहर की साफ – सफाई, रोड की मर्मती एवं लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। साथ ही साथ सिविल सर्जन को एवं डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की गई है और एसएनएमएमसीएच, सीएचसी गोविंदपुर, निरसा को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है।  उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में बिना आई कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी पदाधिकरी कमांड के आधार पर कार्य करें। कारकेड के बीच में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो इसका ख्याल रखें। रूट मैप के अनुसार सड़कों पर वाहनों की पार्किंग न रहने तथा कुछ स्थलों पर वाहनों की नोइंट्री रखने का निर्देश दिया है। सीटी एसपी, रूरल एसपी, डीएसपी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल, सिविल सर्जन, अग्निशमन पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *