विजेता प्रतिभागी को किया गया पुरस्कृत
विजेता प्रतिभागी को किया गया पुरस्कृत
डीजे न्यूज, धनबाद : बीते 15 अक्टूबर को रेलवे आडिटोरियम में हुई थिंक फार बेटर धनबाद कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया। शनिवार को मिशन एयरपोर्ट धनबाद की टीम राजकमल विद्या मंदिर धनसार पहुंची और स्कूल की तन्नू प्रिया को पुरस्कार देकर हौसला आफजाई की। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने मंगल गान से किया। प्राचार्य उमा ने बच्चों को मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह से परिचय कराया। विजेता तन्नू ने अपना अनुभव साझा किया। तन्नू ने धनबाद में बिजली की स्थिति और सुधार के बारे मे बताया था। दूसरी छात्रा मान्यता ने यातायात व्यवस्था पर सुझाव दिया था। मिशन एयरपोर्ट के सचिव अनिल कुमार जैन, चंदन दत्ता, अभिषेक सिंहा, रवि केशरी, सुनील सिंह आदि थे।