21018 आवेदनों में से 8451 आवेदन निष्पादित
21018 आवेदनों में से 8451 आवेदन निष्पादित
डीजे न्यूज, धनबाद : राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पंचायत, धनबाद नगर निगम व चिरकुंडा नगर परिषद में शिविरों का आयोजन किया गया। इस संबंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने बताया कि आज के शिविर में 21018 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 18520 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर 8451 आवेदनों को स्वीकृत कर निष्पादित किया गया। वहीं ऑनलाइन एंट्री किए गए आवेदनों की जांच करके उसका निष्पादन किया जाएगा।
शिविर के दौरान कल्याण मंच से निरसा में 323, कलियासोल 415, एग्यारकुंड 653, गोविंदपुर 1720, टुंडी 1467, तोपचांची 445, बाघमारा 1043, बलियापुर 912 व नगर निगम में 242 सहित 7220 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। वहीं शिकायत निवारण कोषांग में 948 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 32 आवेदनों का निष्पादन किया गया। शिविरों के दौरान 349 फलदार पौधों का वितरण किया गया। शिविरों में अबुआ आवास के 5345, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के 552 सहित फोकस योजनाओं के लिए 12646 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर 1199 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर निष्पादित किया गया। शिविर के दौरान कल्याण मंच से 26 स्कूली बच्चों के बीच लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र, 16 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल खरीदने के लिए चेक, एसएचजी समूह की 3328 सदस्यों के बीच पहचान पत्र, 2624 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, लूंगी, 1226 लाभुकों के बीच कंबल सहित 7220 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इसके अलावा 32 लोगों के राजस्व अभिलेख, आधार, राशन कार्ड, प्रमाण पत्र व बिजली बिल में संशोधन किया गया।