कई ट्रेनें रद तो कई के बदले मार्ग

0
Screenshot_20231109_065136_WhatsApp

कई ट्रेनें रद तो कई के बदले मार्ग 

डीजे न्यूज, धनबाद : यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या- शाहगंज-जफराबाद रेल खंड पर स्थित शाहगंज-बिलवाई- तुलसीनगर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य किया जाना है। इस रेलखंड से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचालन होगा तथा गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा।

==रद ट्रेनें: रक्सौल से 07 एवं 14 दिसंबर को चलने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस सद्भावना एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 06 एवं 13 दिसंबर को चलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। आसनसोल से 12 दिसंबर को चलने वाली 13509 आसनसोल-गोण्डा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गोण्डा से 13 दिसंबर को चलने वाली 13510 गोण्डा-आसनसोल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। अहमदाबाद से 08 एवं 15 दिसंबर को चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। दरभंगा से 11 एवं 18 दिसंबर को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

ये ट्रेनें चलेगी बदले मार्ग से: जयनगर से 08, 10, 12 एवं 15 दिसंबर को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा- बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी। अमृतसर से 11 एवं 13 दिसंबर को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोण्डा- गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। किशनगंज से 08, 10, 12 एवं 15 दिसंबर को चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा- बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

अजमेर से 07, 11, 12 एवं 14 दिसंबर को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोण्डा- गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। सूरत से 15 दिसंबर को चलने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। मुजफ्फरपुर से 10 दिसंबर को चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।अहमदाबाद से 06, 08, 10, 13 एवं 15 दिसंबर को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। दरभंगा से 09, 11, 13 एवं 16 दिसंबर को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी। हावड़ा से 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाली 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी। योगनगरी ऋषिकेश से 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाली 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी। अमृतसर से 15 दिसंबर को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।

कोटा से 10, 14 एवं 15 दिसंबर  को चलने वाली 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी। मालदा टाउन से 06, 08, 10, 12, 13 एवं 15 दिसंबर को चलने वाली 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद- सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

दिल्ली से 10, 12, 14 एवं 15 दिसंबर को चलने वाली 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ- सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी। गुवाहाटी से 11 दिसंबर को चलने वाली 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारका एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

कामाख्या से 13 दिसंबर को चलने वाली 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी। इंदौर से 09 दिसंबर को चलने वाली 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *