बीएस एस उच्च विद्यालय की व्यवस्था में सुधार की जरुरत
बीएस एस उच्च विद्यालय की व्यवस्था में सुधार की जरुरत
डीजे न्यूज, धनबाद : झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दो सदस्यीय टीम गुरुवार को धनबाद पहुंची। टीम ने बीएसएस उच्च विद्यालय का औचक निरिक्षण किया। टीम में शामिल रूचि कुजूर और डॉ आभा वीरेंद्र अकिंचन ने विद्यालय में शिक्षा और शिक्षण से संबंधित जानकारी ली। साफ सफाई, पीने के पानी, भवन की स्थिति, मध्याह्न भोजन, विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्य कलापों, शिक्षक, शिक्षण गतिविधियों की जांच की। कमियों में सुधार लाने का निर्देश दिया। आयोग के सदस्यों बताया कि जो कार्य विभाग के माध्यम से होना है उसे आयोग के माध्यम से निर्देशित किया जायेगा। विद्यालय की व्यवस्था में कई प्रकार के सुधार कार्य करने की आवश्यकता है। इसके पूर्व धनबाद परिसदन में टीम के सदस्यों का जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (जेजेबी) सदस्य पूनम कुमारी ने स्वागत किया। इस दौरान सदस्यों ने राष्ट्रीय महिला अयोग की सदस्य ममता कुमारी से शिष्टाचार मुलाक़ात की। निरीक्षण के बाद टीम गोड्डा के लिए रवाना हो ग ई।