ऑन द स्पॉट मिला जाति प्रमाण पत्र का लाभ
ऑन द स्पॉट मिला जाति प्रमाण पत्र का लाभ
डीजे न्यूज, धनबाद : बलियापुर प्रखंड के बिरसिंगपुर पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ललिता कुमारी को ऑन द स्पॉट जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र मिला। प्रमाण पत्र की स्वीकृति मिलने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया। लाभुक ने कहा कि बहुत दिनों से जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान थे। जब सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार रथ से पता चला कि उनके पंचायत में शिविर लगी है तो आज सुबह शिविर में पहुंचकर अपना आवेदन जमा किया। लगभग 1 घंटे में कागजात की जांच कर उनका जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत हो गया। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र के सहारे मिलने वाले विभिन्न प्रकार के सरकारी योजनाओं के लाभ वह प्राप्त कर सकेंगे।