पूर्वी टुंडी में अम्बेडकर क्लब ने मनाई बाबा साहब की पुण्यतिथि
डीजे न्यूज,
पूर्वी टुंडी, धनबाद : संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 67 वीं पुण्यतिथि बुधवार को अम्बेडकर क्लब लटानी ने क्लब भवन लटानी में मनाया। इस अवसर पर भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पर क्लब के महिला और पुरुष सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष नीलकमल दास ने भीमराव अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनकी जीवनी काफी संघर्षपूर्ण रही थी। भारतीय लिखित संविधान में डॉ भीमराव अम्बेडकर का महत्वपूर्ण योगदान है। मौके पर मुख्य रूप से शिक्षक रामप्रसाद दास, राजकुमार दास, विक्रम दास, रोहित दास, नमिता दास, प्रतिमा देवी,सुमित्रा दास, कुंदन, बादल, अजीत, प्रशांत, अजय, जयदीप, सोमा आदि मौजूद थे।