प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने लिया धनबाद रेल मंडल का जायजा
प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने लिया धनबाद रेल मंडल का जायजा
डीजे न्यूज, धनबाद : पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक शिव कुमार प्रसाद बुधवार को धनबाद पहुंचे। उन्होंने धनबाद स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टॉल, बुकिंग कार्यालय, आरक्षण कार्यालय, पार्सल कार्यालय और साफ-सफाई सहित यात्री सुविधाओं से जुड़े अन्य पहलुओं को भी देखा। निरीक्षण के बाद उन्होंने डीआर एम कार्यालय में बैठक की। वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार ने धनबाद रेल मंडल द्वारा नवंबर माह एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी। बैठक के दौरान प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने यात्री सुविधाओं के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। यात्रियों की शिकायतों की संख्या को कम करना एवं जल्द से जल्द समाधान करना, यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने के लिए प्रेरित करना, पार्सल वयवस्था में सुधार लाने को कहा। इसके साथ ही लोडिंग, बुकिंग और चेकिंग के माध्यम से रेलवे के राजस्व को बढ़ाने का सुझाव दिया। उन्होंने धनबाद मंडल द्वारा नवंबर माह एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में पूरे भारतीय रेलवे में लोडिंग और उससे प्राप्त आय में प्रथम स्थान हासिल करने पर बधाई दी। सीनियर डीओएम, कोयला क्षेत्र प्रबंधक, सहायक वाणिज्य प्रबंधक सहित सी.टी.आई, सीआईटी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।