कदैया पहुंची आपकी सरकार, मथुरा के साथ रमेश टुडू ने साझा किया मंच
कदैया पहुंची आपकी सरकार, मथुरा के साथ रमेश टुडू ने साझा किया मंच
सम्मानजनक जीवन के लिए सरकार दे रही तीन कमरे का अबुआ आवास : विधायक
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी प्रखंड क्षेत्र के कदैया पंचायत में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टुंडी के विधायक मधुरा प्रसाद महतो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश टुडू भी शामिल हुए। मथुरा के साथ रमेश टुडू ने भी
एसएचजी की महिलाअों के बीच चेक वितरित किए।
इस मौके पर मथुरा ने क्षेत्र में हो रहे बारिश के बावजूद अपनी समस्या का निदान करने आए लोगों का उत्साह देख कर काफी खुश हुए और सबका आभार जताया। उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा के बाद हम लाखों लोगों के लिए आवास देने की ओर बढ़े हैं। केंद्र सरकार से हमने आग्रह किया मगर हमारी एक नहीं सुनी गयी। केंद्र सरकार द्वारा दिए आवास बहुत छोटे होते हैं, इसलिए अबुआ आवास के अंतर्गत लोगों को सम्मानजनक जिंदगी जीने के लिए तीन कमरों का आवास दिया जा रहा है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भी विभिन्न योजनाओं को चलाया जा रहा है। पहले लोगों को बीमारू पशुधन मिला करता था, यह किसान के लिए बहुत दुखदायी होता था। अब आपको जो पशुधन मिलेगा वह बीमा किया हुआ मिलेगा। आपको अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपकी सरकार आपके साथ है। नोडल पदाधिकारी के रूप में आए जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं बंदोबस्त पदाधिकारी के साथ मिलकर राज्य सरकार द्वारा निशुल्क बनाये जाने वाले जाति प्रमाण पत्र एवं छात्राओं के बिच साइकिल हेतु चेक का प्रारूप, जॉब कार्ड, पौधा, सर्वजन पेंशन का आन स्पोर्ट स्वीकृत प्रमाण पत्र, झारखण्ड लाइवलीहुड द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों को चेक का प्रारूप, परिचय पत्र, वन पट्टा के लाभुकों के बीच जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य सरकारी परिसम्पतियों का वितरण किया गया। वहीं कुछ गर्भवती महिलाओं की विधायक ने गोद भराय रस्म अदा कराई। वहीं स्वास्थ्य विभाग के स्लॉट में टीकाकरण नोडल पदाधिकारी डॉक्टर अभिषेक मुखर्जी एवं डॉक्टर विजय वर्मा ने लोगों की समस्या सुनते और आवश्यक चिकित्सकीयान सलाह देते देखे गए जिसमें लगभग सैकड़ों लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाया। मौके पर बीडीओ शैलेन्द्र कुमार चौरसिया, सीओ रवि कुमार, सीडीपीओ आलोका चौधरी, मुखिया अजीमुद्दीन अंसारी, जिप सदस्य दिव्या बास्की, झामुमो नेता रमेश टुडू, शहजाद अंसारी, प्रकाश मरांडी, उपमुखिया इस्लाम अंसारी, साबिर अंसारी, पलटू कुम्भकार के अलावे विभिन्न विभाग के कर्मी मौजूद थे। आज लगभग तेरह सौ विभिन्न प्रकार के आवेदन प्राप्त हुए जिसमे लगभग सात सौ से अधिक अबुआ आवास का आवेदन शामिल हैं।