8743 आवेदन निष्पादित, 18178 की ऑनलाइन एंट्री
8743 आवेदन निष्पादित, 18178 की ऑनलाइन एंट्री
323 फलदार पौधों का हुआ वितरण
डीजे न्यूज, धनबाद : राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पंचायत, धनबाद नगर निगम व चिरकुंडा नगर परिषद में शिविरों का आयोजन किया गया। इस संबंध में उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि आज के शिविर में 19897 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 18178 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर 8743 आवेदनों को स्वीकृत कर निष्पादित किया गया। वहीं ऑनलाइन एंट्री किए गए आवेदनों की जांच करके उसका निष्पादन किया जाएगा। सरकार की फोकस योजनाओं से संबंधित निरसा में 836, कलियासोल 1548, एग्यारकुंड 670, गोविंदपुर 2183, टुंडी 1441, तोपचांची 1240, बाघमारा 1579, बलियापुर 1269, नगर निगम में 673, चिरकुंडा नगर परिषद में 318 सहित 11757 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर फोकस एरिया, कल्याण मंच व शिकायत निवारण कोषांग से संबंधित 8743 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर निष्पादित किया गया। कल्याण मंच से निरसा में 691, कलियासोल 415, एग्यारकुंड 646, गोविंदपुर 1486, टुंडी 652, तोपचांची 401, बाघमारा 866, बलियापुर 1073, नगर निगम में 214, चिरकुंडा नगर परिषद में 226 सहित 6670 लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया। वहीं शिकायत निवारण कोषांग में 1256 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 479 आवेदनों का निष्पादन किया गया। शिविरों के दौरान 323 फलदार पौधों का वितरण किया गया।
अबुआ आवास योजना के 5242, मनरेगा के 628, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 386, सर्वजन पेंशन के 476, आयुष्मान कार्ड के 761, जाति प्रमाण पत्र 722, जन्म प्रमाण पत्र के 562, आधार कार्ड के 302, श्रमाधान पोर्टल 347, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 473, बिरसा सिंचाई कूप के 131, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के 526, किसान क्रेडिट कार्ड के 100, दिव्यांगता प्रमाण पत्र 91 सहित सरकार की विभिन्न फोकस योजनाओं से संबंधित 11757 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर मनरेगा के 83, सर्वजन पेंशन के 164, आयुष्मान कार्ड के 349, आधार कार्ड के 120, श्रमाधान पोर्टल के 147, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 108, जाति प्रमाण पत्र 202, जन्म प्रमाण पत्र 65, आय प्रमाण पत्र 92, दिव्यांगता प्रमाण पत्र 18 सहित 1594 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर निष्पादित किया गया। 38 स्कूली बच्चों को लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र, 85 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल खरीदने के लिए चेक का वितरण, एसएचजी समूह की 3188 सदस्यों के बीच आइडेंटी कार्ड, 2143 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, लूंगी एवं 1216 लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इसके अलावा 479 लोगों के राजस्व अभिलेख, आधार, राशन कार्ड व बिजली बिल में संशोधन किया गया।