जागरूकता ही बचाव का माध्यम: शंकर
जागरूकता ही बचाव का माध्यम: शंकर
डीजे न्यूज, गोमो : झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन की ओर से सोमवार को डिनोबिली स्कूल गोमो में बाल विवाह मुक्त धनबाद निर्माण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के संस्थापक प्रो शंकर रवानी ने बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल यौन शोषण की रोकथाम पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने बाल विवाह के दुष्परिणाम, बाल यौन शौषण एवं बाल तस्करी से बचाव, गुड टच एवं बेड टच की जानकारी देते हुए कहा कि जागरूकता ही बचाव का माध्यम है। ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य विनोद महतो विद्यार्थी एवं शिक्षको को बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण की शपथ दिलाई। विद्यालय के प्राचार्य फादर जैम्स, रीता कुमारी, जीतेश राम, लुइंस इक्का, अभिषेक जेम्स, समीर दास, ट्रस्ट के फील्ड कॉर्डिनेटर मोहन रजक, असरफ आलम आदि उपस्थित थे।