शिक्षकों की प्रोन्नति को लेकर सरायकेला-खरसावां के डीसी से वार्ता
शिक्षकों की प्रोन्नति को लेकर सरायकेला-खरसावां के डीसी से वार्ता
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ से उपायुक्त ने सात दिनों का मांगा समय
डीजे न्यूज, जमशेदपुर : विभिन्न ग्रेडों में विलंबित प्रोन्नति के लिए वरीयता सूची के प्रकाशन तथा अन्य आवश्यक औपचारिकताओं का समयबद्ध निष्पादन आदि विषयों को लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता के नेतृत्व में शनिवार को उपायुक्त सरायकेला- खरसावां से वार्ता की। उपायुक्त ने संगठन के मांग पत्र को पढ़ा तथा प्रतिनिधिमंडल को अपनी बातों को रखने के लिए कहा। प्रदेश उपाध्यक्ष दत्ता ने विभागीय पत्र संख्या- 770 तथा 866 में दी गई मार्गदर्शनों के मुख्य बिंदुओं को रखा तथा शीघ्र नियमानुकूल कार्रवाई के लिए आग्रह किया। विषय वस्तु की गंभीरता को दर्शाने के लिए उपायुक्त के समक्ष विभागीय पत्रांक- 1632 के आलोक में वर्ष 2020 में प्रकाशित वरीयता सूची को रखा ( जिसमें 2020 और 2023 के कालखंड में सेवानिवृत हुए शिक्षकों को हाइलाइटेड किया हुआ था) और उन्हें बताया कि, विभागीय उदासीनता के कारण किस तरह से लगभग 225 शिक्षक प्रोन्नति के उम्मीद लिए सेवानिवृत हो गए। दत्ता ने कहा, यह घटना प्रारंभिक शिक्षा के लिए अत्यंत दुर्भाग्यजनक है। उपायुक्त ने बातों को सुनते हुए अंत में कहा कि, प्रोन्नति आपका अधिकार है। जब विभाग की ओर से तमाम किंतु- परंतुओं का समाधान के रूप में मार्गदर्शन प्राप्त हो चुका है तो आप लोग हमें सात दिन का समय दीजिए। हम इस बीच जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से बैठकर बात कर लेंगे। सात दिनों के बाद उन्होंने संगठन को फिर बुलाया है। उपायुक्त के सकारात्मक आश्वासन से शिक्षकों में उम्मीद बलवती हुआ है। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता के साथ जिला अध्यक्ष मानिक प्रसाद सिंह, जिला महासचिव सुदामा माझी, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, देवेंद्र नाथ साहू, संगठन सचिव बलराज हंसदा, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, अजीत कुंभकार, संजीव कुमार महतो, गदाधर महतो, प्रताप चंद्र मिश्रा, अमर उरांव ,दिलीप हेम्ब्रम, रामचंद्र मुर्मू आदि शामिल थे।