बिट्टू, सीमांत और बलू को मिला साइकिल के लिए चेक
बिट्टू, सीमांत और बलू को मिला साइकिल के लिए चेक
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद प्रखंड के दामोदरपुर पंचायत में शनिवार को आयोजित सरकार आपके द्वार शिविर में दामोदरपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय के बिट्टू पंडित, सीमांत कुम्हार एवं बलू शंकर को साइकिल खरीदने के लिए 45 सौ रुपए का चेक मिला। बीडीओ ज्ञानेंद्र कुमार, निदेशक एनईपी इंदु रानी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, प्रखंड प्रमुख आरती देवी, मुखिया कमली हांसदा ने तीनों को चेक प्रदान किया। साइकिल खरीदने के लिए चेक की राशि मिलने के बाद तीनों छात्रों ने कहा कि अब वह पैदल चलकर नहीं बल्कि अपनी नई साइकिल से स्कूल आना जाना करेंगे। इससे समय की बचत होगी और पढ़ाई में अधिक ध्यान दे सकेंगे।उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया।