44 प्रतिशत आवेदन ऑन द स्पॉट निष्पादित
44 प्रतिशत आवेदन ऑन द स्पॉट निष्पादित
डीजे न्यूज, धनबाद : राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 24 नवंबर से शुरू हुए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पंचायत, धनबाद नगर निगम व चिरकुंडा नगर परिषद में शिविरों का आयोजन किया गया। इस संबंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने बताया कि सभी शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा किए। बुधवार को 12369 आवेदन मिले जिसमें 11443 (92.5%) आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर 5463 (44%) आवेदनों को ऑन द स्पॉट स्वीकृत कर निष्पादित किया गया। वहीं ऑनलाइन एंट्री किए गए आवेदनों की जांच करके उसका निष्पादन किया जाएगा। सरकार की फोकस योजनाओं से संबंधित निरसा में 964, कलियासोल 638, गोविंदपुर 950, टुंडी 1456, तोपचांची 883, बाघमारा 599, बलियापुर 568, धनबाद 178, नगर निगम में 87 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर फोकस एरिया, कल्याण मंच व शिकायत निवारण कोषांग से संबंधित 5463 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर निष्पादित किया गया। शिविर के दौरान कल्याण मंच से निरसा में 864, कलियासोल 340, गोविंदपुर 422, टुंडी 1059, तोपचांची 607, बाघमारा 407, बलियापुर 696 धनबाद 196, नगर निगम में 26 सहित 4617 लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया। वहीं शिकायत निवारण कोषांग में 732 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 120 आवेदनों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया। शिविरों के दौरान गोविंदपुर व बाघमारा में 60-60, निरसा, कलियासोल, टुंडी, तोपचांची व बलियापुर में 30 – 30 तथा धनबाद प्रखंड में 21 सहित 291 फलदार पौधों का वितरण किया गया।
अबुआ आवास योजना के लिए आए 3721 आवेदन, मनरेगा के 360 सहित 726 आवेदन ऑन द स्पॉट निष्पादित किया गया। शिविरों में अबुआ आवास योजना के 3721, मनरेगा के 679, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 255, सर्वजन पेंशन के 247, आयुष्मान कार्ड के 171, जन्म प्रमाण पत्र के 88, आधार कार्ड के 136, श्रमाधान पोर्टल के 120, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 115, बिरसा सिंचाई कूप के 31, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के 53, किसान क्रेडिट कार्ड के 65 सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित 6323 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर मनरेगा के 360, सर्वजन पेंशन के 39, आयुष्मान कार्ड के 59, आधार कार्ड के 98, श्रमाधान पोर्टल के 30, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 21, बिरसा सिंचाई कूप के 9 सहित 726 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर निष्पादित किया गया। वहीं आयुष्मान कार्ड के 17, मनरेगा के 106, किसान क्रेडिट कार्ड के 14, श्रमाधान पोर्टल के 33 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया। शिविर के दौरान 12 स्कूली बच्चों को लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र, 17 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल खरीदने के लिए चेक का वितरण, एसएचजी समूह की 2940 सदस्यों के बीच आइडेंटी कार्ड, 1322 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, लूंगी एवं 326 लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इसके अलावा 109 लोगों के आधार व राशन कार्ड, 6 के प्रमाण पत्र व 5 के राजस्व अभिलेख में संशोधन शिविरों में किया गया।
तोपचांची में जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह के अलावा अन्य प्रखंडों में जिला स्तरीय नोडल व सहायक नोडल पदाधिकारी मौजूद रहे थे।