टाटा स्टील फाउंडेशन ने टुंडी में खोला फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर
प्लस टू उच्च विद्यालय टुंडी में विधायक मथुरा ने खिलाड़ियों के बीच किया फुटबॉल सामग्री का वितरण
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : सोमवार को प्लस टू उच्च विद्यालय टुंडी में टाटा स्टील फाउंडेशन झरिया डिविजन की ओर से फुटबॉल सिलेक्शन ट्रायल में चयनित बच्चों के बीच विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने फुटबॉल खेलने के लिए फुटबॉल सामग्री का वितरण किया। विदित हो कि 5 नवंबर को प्लस टू उच्च विद्यालय में सिलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया था जिसमें 15 बच्चे और पांच बच्चियों का चयन किया गया था। बताते चलें कि सभी चयनित बालक बालिकाओं को खेल की सभी सामग्री और कोच टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। टुंडी ग्राम वासियों के लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि टाटा स्टील फाउंडेशन झरिया डिविजन की ओर से टुंडी में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए फुटबॉल ट्रेनिंग का एक स्थाई केंद्र बनाया गया है । जिसमें सभी चयनित बालक बालिका का स्थाई ट्रेनिंग चलेगा। चयनित बालक बालिकाओं का फुटबॉल ट्रेनिंग टुण्डी में ही स्थाई तौर पर प्रतिदिन होगा। फुटबॉल ट्रेनिंग का स्थाई सेंटर खुलने से टुंडी ग्राम वासियों में काफी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, विशिष्ट अतिथि टुण्डी थाना प्रभारी अनिल कुजूर एवं गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो, टाटा स्टील फाउंडेशन झरिया डिविजन के यूनिट हेड राजेश कुमार, स्पोर्ट्स मैनेजर श्यान बॉस, मदन मोहन सिन्हा फीडर सेंटर इंचार्ज, मुख्य कोच लखन सिंह एवं स्थानीय कोच लालचंद, जयराम भगत, मोहम्मद शमशाद, इदरीस अली, मनोज कुशवाहा आदि उपस्थित थे ।