बूढ़ा महादेव को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराएंगे : अमर बाउरी

0
IMG-20231127-WA0023

ग्रामीण भाजपा जिलाध्यकाश ज्ञान रंजन सिन्हा की मांग पर नेता प्रतिपक्ष ने टुंडी में की घोषणा

डीजे न्यूज टुंडी, धनबाद : ग्रामीण भाजपा के जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी से पूर्वी टुंडी के ऐतिहासिक

बूढ़ा महादेव मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने की मांग की है। अमर बाउरी ने इसे संज्ञान में लिया और इस दिशा में सरकार पर दबाव बनाने की घोषणा की।

अमर बाउरी ने यह घोषणा सोमवार को

टुंडी थाना मोड़ में अपने स्वागत में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए की।

चंदनकियर से देवघर जाने के क्रम में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी का यहां ग्रामीण भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुछ, माला एवं अंग वस्त्र देकर जोरदार स्वागत किया। नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद अमर बावरी का टुंडी में पहली बार आगमन हुआ था। इस क्रम में जिला अध्यक्ष ने पूर्वी टुंडी के सोना पानी स्थित बूढ़ा महादेव की तस्वीर देकर उसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की। इस अवसर पर जिला महामंत्री दिनेश सिंह, तिलक मंडल, मंटू मंडल, फेनी यादव, ज्योतिष प्रकाश अंबष्टा, मुकेश कुमार लाल, दिनेश राम, पंकज लाल, अवधेश सिंह, हसीब अंसारी, राजीव अंसारी, पप्पू बनर्जी, प्रदीप पंडा, महावीर सिंह, जुलू अंसारी, दिनेश रविदास, नकुल सिंह आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *