धनबाद में हवाई सेवा को सीएम से मिलेगा मिशन एयरपोर्ट का प्रतिनिधिमंडल
धनबाद में हवाई सेवा को सीएम से मिलेगा मिशन एयरपोर्ट का प्रतिनिधिमंडल
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद में हवाई सेवा चालू कराने के मुद्दे को लेकर मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह की बैठक रविवार को गंगोत्री होटल में हुई। अध्यक्षता गोपाल भट्टाचार्य ने की। संचालन प्रेम प्रकाश पासवान कर रहे थे। विधानसभा की शीतकालीन सत्र के दौरान दिसंबर माह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर ज्ञापन सौंपने तथा समाज के हर तबके से बात कर समन्वय स्थापित करने का निर्णय लिया गया। सीएम से मिलने कब जाना है इसका निर्णय अगली बैठक में लेने पर सहमति बनी। 12 जनवरी को एयरपोर्ट डे कार्यक्रम को सफल बनाने तथा अनुमति के लिए एसडीओ से मिलने, डीएस ई से मिलकर बच्चों को उनके कर्तव्य, ज़िम्मेदार नागरिक बनाने के लिए जागरुक करने हेतू विद्यालय में मेरे सपनों का धनबाद और मेरा प्यार मेरा धनबाद बने स्मार्ट सिटी इसके लिए लेख लिखवाने के लिए आग्रह करने, कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन हेतु न ई कमिटी का गठन करने
का निर्णय लिया गया। धन्यवाद ज्ञापन अजय भरतिया ने किया। चंदन बर्णवाल, अभिषेक सिन्हा, अमित ड्रोलिया, नीरज सिंह, राजेश सिंह, संजय भरतीया, ओम शर्मा, अनिल कुमार जैन, रवि केशरी धीरज रवानी, अंकित केशरी, सुनील सिंह, चंदन कुमार, चंदन दत्ता, अशोक सिंह, आलोक चटर्जी, रविंद्र सिंह, वीरू सिंह, राहुल केशरी, सुखदेव सिंह, वेद प्रकाश चौधरी, रवि रंजन, सनोज मिश्रा, राकेश कुमार, विकास पांडेय, विनोद कुमार आदि मौजूद थे।