शहीद शक्तिनाथ महतो का शहादत दिवस मनाने का निर्णय
शहीद शक्तिनाथ महतो का शहादत दिवस मनाने का निर्णय
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : शहीद शक्तिनाथ महतो उच्च विद्यालय तेतुलमुड़ी बस्ती में रविवार को संयुक्त मोर्चा समर्थकों की बैठक सुरेश महतो की अध्यक्षता में हुई। 28 नवंबर को शहीद शक्ति का शहादत दिवस पैतृक गांव तेतुलमुड़ी में मनाने का निर्णय लिया गया। सुरेश ने बताया कि दोपहर 12 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। अनुज सिन्हा, रवि महतो, आलम खान, गुड्डू महतो, मुरारी महतो, सुदामा महतो, अविनाश महतो, शंकर महतो, महेंद्र महतो, धीरन महतो, रवि विद्रोही, प्रकाश महतो, साहिल अंसारी, सद्दाम अंसारी, अनिल महतो, शंकर सिंह, मंगल चौहान आदि थे।