संविधान दिवस पर न्यायिक अधिकारियों ने ली शपथ
संविधान दिवस पर न्यायिक अधिकारियों ने ली शपथ
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला विधिक सेवा पर प्राधिकार के ओर से रविवार को न्यायालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारत का संविधान उद्देशिका को पढ़कर शपथ ली गई।संविधान दिवस पर देश की एकता अखंडता को बनाये रखने की शपथ ली गई। कार्यक्रम में जिला जज छह लक्ष्मीकांत, डालसा सचिव सौरभ कुमार गौतम, न्यायाधीश प्रभारी आशीष अग्रवाल, न्यायिक दंडाधिकारी एडिथ होरो, अभिजीत पांडे, इशराक जिया खान, एलएसडीसी के सदस्य, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी व पीएलवी उपस्थित थे।