धनबाद में सिख समाज ने निकाली प्रभात फेरी
धनबाद में सिख समाज ने निकाली प्रभात फेरी
डीजे न्यूज, धनबाद : सिख समाज के द्वारा रविवार अहले सुबह धनबाद में प्रभात फेरी निकाली ग ई। बीते क ई दिनों से चल रही प्रभात फेरी का समापन 27 नवंबर को सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर होगा। जोड़ाफाटक गुरुद्वारा गुरु नानकपुरा से प्रभात फेरी निकली जो विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए मटकुरिया स्थित प्रीत कॉर्नर हरजिंदर सिंह गुरमीत सिंह के दुकान प्रीत कॉर्नर पहुंची। यहां अरदास के बाद उनके परिवार के द्वारा प्रभात फेरी का फूल बरखा के साथ स्वागत किया गया और जलपान की व्यवस्था की ग ई। दिन के 11 बजे झरिया से एक विशाल शोभा यात्रा निकलेगी जो कतरास मोड़ होते हुए जोड़ाफाटक पहुंचेगी, जहां पर जोड़ा फाटक गुरुद्वारा के द्वारा उसका भव्य स्वागत किया जाएगा। रात 8 बजे बड़ा गुरुद्वारा में शोभा यात्रा संपन्न होगी। गुरु ग्रंथ साहिब जी की अगुवाई में पांच पंच प्यारे और कीर्तनी जत्था के द्वारा भजन कीर्तन करते हुए चलेंगे। शोभायात्रा में विशेष इंटरनेशनल गतका पार्टी को बुलाया गया है जो कई तरह के प्रदर्शन प्रस्तुत करेगी। शोभा यात्रा में स्कूली बच्चे बैंड पार्टी भी शामिल होंगी। शोभा यात्रा का आयोजन करने में बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जोड़ा फाटक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और झरिया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्य पर लगे हुए हैं।