मौलिक दायित्वों का निष्ठापूर्वक पालन करने का संकल्प लेने की जरुरत: डीडीसी
मौलिक दायित्वों का निष्ठापूर्वक पालन करने का संकल्प लेने की जरुरत: डीडीसी
डीजे न्यूज, धनबाद : संविधान दिवस के अवसर पर रविवार को समाहरणालय के सभागार, परिवहन कार्यालय सहित सभी प्रखंडों में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। समाहरणालय में आयोजित कार्यक्रम में डीडीसी शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों एवं संविधान सभा ने जिस परिकल्पना के साथ संविधान के निर्माण में अपना योगदान दिया है उसके मूल मंत्र को अपनाने की आवश्यकता है। भारतीय संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। संविधान के मूल उद्देश्यों का बार-बार पठन करने से ही उसके मूल मंत्र का हम अपने व्यवहार एवं दिनचर्या में पालन कर सकेंगे। हम सबको मिलकर अपने मौलिक दायित्वों का निष्ठापूर्वक पालन करने का संकल्प लेना है। अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलाकांत गुप्ता, निदेशक एनईपी इंदु रानी, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रदीप कुमार, अंशु कुमार पांडेय, रवींद्रनाथ ठाकुर, जिला नजीर आनंद कुमार, सामान्य शाखा के असलम परवेज, जन शिकायत कोषांग के एनके कुशवाहा, जिला जनसंपर्क कार्यालय के तापस रंजन पाल सहित समाज कल्याण, आपूर्ति, कल्याण सहित अन्य शाखा के कर्मी मौजूद थे। परिवहन कार्यालय में डीटीओ राजेश कुमार सिंह तथा प्रखंड कार्यालय में सभी बीडीओ व कर्मी मौजूद थे।