पदाधिकारियों की उपस्थिति से जनता का विश्वास बढ़ता है :डीडीसी
पदाधिकारियों की उपस्थिति से जनता का विश्वास बढ़ता है :डीडीसी
डीजे न्यूज, धनबाद : रविवार को डीडीसी शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के दौरान 24 एवं 25 नवंबर को आयोजित शिविरों की समीक्षा की गई। इस दौरान डीडीसी ने कहा कि शिविरों में जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी व सहायक नोडल पदाधिकारी की उपस्थिति से लोगों में उनकी समस्या का निश्चित रूप से समाधान हो जाने का विश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि डीसी वरुण रंजन के निर्देशानुसार कार्यक्रम के दौरान किसी भी शिविर में सरकार द्वारा तय रुपरेखा, मानक व मार्गदर्शन के अनुरुप व्यवस्था नहीं करने पर संबंधित पंचायत में दोबारा शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान ऑन द स्पॉट लोगों की समस्या का समाधान करने का प्रयास करें। शिविर के आयोजन करने का उद्देश्य समय पर आवेदनों का निष्पादन करना है। इसके अलावा उन्होंने पदाधिकारी से लोगों को सरकार की कई अन्य महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने, सभी मुखिया के साथ 15वें वित्त की समीक्षा करने, ठंड के मद्देनजर अधिक से अधिक लोगों के बीच कंबल वितरण करने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलाकांत गुप्ता, निदेशक एनईपी इंदु रानी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।