झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट की गतिविधियों को देखने पहुंची जापान की टीम

0
IMG-20231126-WA0000

झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट की गतिविधियों को देखने पहुंची जापान की टीम 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : एन एचके चैनल जापान के चीफ ब्यूरो टाको मातोमुरा तथा एनडीटीवी की महिला रिपोर्टर महुदा स्थित झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के कार्यालय पहुंचे। ट्रस्ट के द्वारा धनबाद में संचालित गतिविधियों एवं लाइवलीहुड रोजगार सृजित कार्यक्रमों तथा कार्य क्षेत्र को देखने पहुंचे थे। टीम ने पहले ट्रस्ट के कार्यालय का अवलोकन किया।  तत्पश्चात ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मिलकर ‌क्षेत्र भ्रमण का शेड्यूल तय किया।

इसके बाद टीम बाघमारा प्रखंड के कोयला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कोयला वासियों से भी मिले। इस टीम के नेतृत्व झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के संस्थापक शंकर रवानी कर रहे थे। इस अवसर पर कोयला क्षेत्र बेनीडीह साइडिंग, केसरगढ़, निरसा के मैथन एवं धनबाद के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण किया।

इस दल के सहयोग में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बिनोद महतो, परियोजना समन्वयक नईमुद्दीन अंसारी, फिल्ड मोबलाइजर असरफ आलम, बेला कुमारी, आसिफ़ अली, प्रियदर्शिनी यादव भी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *