बीस लीटर अवैध शराब जब्त, तीन भट्ठियों को किया ध्वस्त
डीजेन्यूज गिरिडीह: गुप्त सूचना के आधर पर बुधवार को उत्पाद विभाग की ओर से एएसआइ विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकदोनी व चिलगा में अवैध शराब भट्ठियों में छापेमारी की गई। इस क्रम में अवैध शराब निर्माण से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि चार अन्य फरार हो गए। छापेमारी के क्रम में अलग.अलग घरों से करीब 20 लीटर महुआ शराब जब्त हुआ है। वहीं करीब एक क्विंटल जावा महुआ के साथ अवैध शराब भट्ठियों को नष्ट कर दिया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में हरिलाल दास, भागीरथ दास व लूटन दास शामिल हैं। इधर छापेमारी की भनक लगते ही इस अवैध धंधे में संलिप्त रहने वाले अन्य लोग फरार हो गए। इधर गिरफ्तार तीनों आरोपितों से बांड भरवाने के बाद कड़ी चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया। इस छापेमारी में एसआइ सुखदेव दास, हवलदार अजय सिंह, रामबच्चन यादव, सुरेंद्र यादव, जयदेव प्रसाद यादव, श्याम किशोर प्रसाद, योगेंद्र सिंह, नागेश्वर प्रसाद सिंह समेत अन्य जवान शामिल थे।