बीस हजार मांगने वाला जोड़ापोखर थाना का जमादार हुआ सस्पेंड
डीजेन्यूज धनबाद : मारपीट के मामले में पीड़ित से केस करने के नाम पर बीस हजार मांगना एक जमादार को महंगा पड़ गया। मामले की जांच हुई तो प्रारंभिक तौर पर जमादार दोषी पाया गया है लिहाजा उसे संस्पेंड कर दिया गया। मामले में धनबाद के एसएसपी ने गंभीरता से सक्रियता दिखाई है।
इस बाबत पीड़ित द्वारा एसएसपी को दी गयी जानकारी के मुताबिक बागडिगी बस्ती बगान धौड़ा निवासी रंजय कुमार के साथ उसके पडौसी चिंटू यादव व पिंटू यादव ने मारपीट कर उसका एक हाथ तोड़ दिया था साथ ही उसके बड़े भाई को जान से मारने की भी धमकी दी थी। घटना के बाद जोड़ापोखर थाना पहुंचकर पीड़ित ने केस कर कार्रवाई की मांग जमादर संजय कुमार सिंह से की। जमादार ने केस करने के लिए उससे 20 हजार रुपये की मांग की। इसका आडियो रिकार्डिंग भी उसके पास थी। वरीय पुलिस अधिकारियों से जमादार के खिलाफ शिकायत की गयी। मामले को लेकर एसएसपी व ग्रामीण एसपी ने आश्वासन दिया कि छानबीन के बाद जमादार पर कार्रवाई की जाएगी।
जोड़ापोखर थाना के जमादार सुमन कुमार सिंह की ओर से मारपीट की घटना में पीड़ित से केस करने के नाम पर 20 हजार रुपये मांगे जाने की शिकायत को धनबाद के एसएसपी ने गंभीरता से लिया। रुपये मांगने के दिये गए आडियो की छानबीन करने के बाद दोषी जमादार सुमन सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। बताते हैं की आडियो की छानबीन करने के बाद धनबाद के एसएसपी ने आरोपित जमादार को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है। जमादार पर कारवाई के बाद रंजय व उनके परिवार में हर्ष है। मामले को लेकर
जोड़ापोखर थाना के अधिकारी गंभीरता से छानबीन में जुटे हैं।