जलापूर्ति ठप रहने से ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग कैम्प में किया हंगामा

0

डीजेन्यूज लोयाबाद (धनबाद) : पिट वाटर की आपूर्ति ठप रहने से परेशान कनकनी हनुमान बाजार के ग्रामीणों ने मंगलवार को आउटसोर्सिंग कंपनी के कैंप में हंगामा किया तथा काम का विरोध किया। मौके पर पहुंचे कोलियरी पीओ वी के झा का घेराव कर दिया। इस दौरान कोलियरी अधिकारीयों और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया।पीओ द्वारा शीघ्र पिट वाटर की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया गया । आंदोलन कर रहे ग्रामीणों की अगुवाई कांग्रेस नेता इम्तियाज अहमद और ग्रामीण युवा नेता अरुण चौहान कर रहे थे। करीब दो साल से इस इलाके में पिट वाटर की आपूर्ति ठप है।पांच हजार आबादी जल संकट से जूझ रहा है। पड रही भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए बेहाल है।कोलियरी प्रबंधन द्वारा टैंकर से जो पानी की आपूर्ति की जाती है वह ऊंट के मूंह में जीरा के समान है। लोग नदी नाले का प्रदुषित जल का सेवन करने को विवश है। यह समस्या पाइप लाइन के अग्नि प्रभावित परियोजना की चपेट आ जाने से पैदा हुई है।दिन के करीब एक बजे ग्रामीण आउटसोर्सिंग कंपनी के कैंप में पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि कोल अधिकारीयों को सिर्फ कोयले का उत्पादन से मतलब है।ग्रामीणों की समस्याओ से कोई सरोकार नही है।दो साल से लोग पानी की समस्याओं से जूझ रहे,लेकिन कोलियरी प्रबंधन द्वारा जल संकट से निजात दिलाने के लिए कोई कारगर कदम नही उठाया गया। नई पाइप लाइन का फाइल जीएम साहब रोक रखे हैं।दोनो नेताओं ने कहा कि अब और इंतजार नही होगा।गर्मी अधिक पड रही है।पानी की जरूरत भी बहुत होती है।ग्रामीणों को पानी देना होगा।विरोध प्रदर्शन करने वालों में इम्तियाज अहमद,अरूण चौहान,शिबू मंडल,रवि यादव,मिंटू चौहान,राहुल यादव,सरफराज खान,जिम्मी यादव,जसपाल सिंह,चिकू अहमद सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *