रंग बिरंगी रंगोली से बच्चों ने जीता दिल
रंग बिरंगी रंगोली से बच्चों ने जीता दिल
बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में दीपोत्सव सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
डीजे न्यूज, धनबाद :
बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय धनबाद में दीपोत्सव और रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया। स्कूल की छात्र छात्राओं ने अपनी रचनात्मक क्रियाशीलन का परिचय देते हुए विभिन्न आकार के दीप बनाकर उसकी रंगाई व आकर्षक सजावट और एक से बढ़कर एक रंगोलियां बनाई।उन्होंने रंग बिरंगी रंगोलियों के जरिए दीपावली पर्व की सार्थकता साबित करने का सराहनीय प्रयास किया। रंगोली बनाने की चाहत, कौतूहल एवं प्रतिस्पर्धा का भाव देखने लायक थी। विद्यालय की छात्रा आरती कुमारी, सीमा मंडल, प्रिया कुमारी, हर्षिता कुमारी, आनंदी कुमारी, ईशा कुमारी, सुप्रिती कुमारी, पूनम कुमारी, खुशी कुमारी, श्वेता सुमन, माही कुमारी, सुमन कुमारी, गुड़िया कुमारी, रिया कुमारी,मिलन कुमारी, रूपोश्री,रितिका कुमारी,लक्की कुमारी, अंतरा कुमारी,तृषा कुमारी,ऋषिका कुमारी,होलियाना तिर्की,पल्लवी,श्रद्धा, मोना,अपर्णा ,नर्गिस,आकांक्षा, अंजू, सानिया समेत सभी छात्र/छात्राओं की सहभागिता रही।कार्यक्रम के उपरांत बाल दिवस (14 नवंबर) को विद्यालय में अवकाश रहने के आलोक में विद्यालय के सभी छात्र / छात्राओं को खीर, पुड़ी और सब्जी खिलाया गया। कार्यक्रम को सफलीभूत करने में विद्यालय प्रधान अंजुला गुप्ता, संजय कुमार, अनुपम, सुप्रिया, रश्मि, रेणु कुमारी, पूनम कुमारी शर्मा, इंदू कुमारी, सुमित्रा कुमारी, पारुल कुमारी, नागेंद्र प्रसाद, एनावेल सुषमा कांडूलना, राकेश कुमार, अरविंद कुमार, रत्नेश कुमार, रमेश त्रिपाठी, असरफी लाल सरोज, मनोज कुमार, छोटी कुमारी व बाल संसद के सदस्यों की महती भूमिका रही।