एमसीएल की टीम बनी कोल इंडिया अंतर फुटबॉल का सिरमौर
एमसीएल की टीम बनी कोल इंडिया अंतर फुटबॉल का सिरमौर
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : कोल इंडिया अंतर कंपनी फुटबॉल प्रतियोगिता के खिताब पर एमसीएल ने कब्जा जमा लिया। गुरुवार को सिजुआ स्टेडियम में खेले ग ए फाइनल मैच में विजेता टीम ने एस ईसीएल को 5-0 से पराजित कर दिया। एकतरफा मैच में विजेता टीम के विश्वजीत उरांव ने 29 वें मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद एमसीएल के खिलाड़ियों ने पीछा मुड़कर नहीं देखा। 44 व 65 वें मिनट में अरुण कुमार ने दो गोल कर टीम को जीत की दहलीज पर खड़ा कर दिया। 62 वें मिनट में सुमंत उरांव ने विपक्षी के जाल में गेंद डालकर निर्णायक बढ़त दिला दी। 68 वें मिनट में सुनील उरांव ने गोल कर टीम को जीत का सेहरा पहना दिया। प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर ईसीएल सांकतोड़िया की टीम रही। सांकतोड़िया ने बीसीसीएल धनबाद को 2-0 से पराजित किया। विजेता व उपविजेता टीम को सीएमडी समीरण दत्ता, निदेशकों में संजय सिंह व उदय अनंत कांवले ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। निर्णायक की भूमिका में अरविंद बेरा, असीम सरकार, सुमन मजूमदार ने निभाई। सीआइएस एफ के उप महानिरीक्षक विनय काजला, सीएमडी की पत्नी मिली दत्ता, सिजुआ क्षेत्र के जीएम अनुप कुमार राय, बीडी सिंह, सिमेवा के आदित्य नाथ झा, रवि चौबे आदि उपस्थित थे।