आपदा प्रभावितों को अनुदान के निमित्त गिरिडीह को मिले 25 लाख

0

डीजेन्यूज डेस्क : राज्य की विशिष्ट स्थानीय आपदा अतिवृष्टि से इनपुट अनुदान के निमित्त लाभुकों को अनुग्रह अनुदान भुगतान हेतु सरकार के सचिव, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार के द्वारा गिरिडीह को 25,00,000 रुपए का आवंटन हुआ है। गुरूवार को उक्त आशय की जानकारी देते हुए गिरिडीह उपायुक्त.सह.जिला दंडाधिकारी ने संबंधत अधिकारियों को निर्देश देते हुए उक्त राशि का भुगतान उचित पहचान के आधार पर लाभुकों को एनईएफटी, आरटीजीएस एवं डीबीटी के माध्यम से करने की बात कही। इस बाबत सभी संबंधित अंचलाधिकारी को आवश्यक दिशा.निर्देश दिया गया है।

गिरिडीह जिला को राज्य की विशिष्ट स्थानीय आपदा अतिवृष्टि  (सामान्य से अधिक वर्षा) से क्षतिग्रस्त फसलों   (यास चक्रवात 2021 से हुए क्षतिग्रस्त फसलों को छोड़कर) के लिए कृषि इनपुट अनुदान के निमित्त लाभुकों को अनुग्रह अनुदान भुगतान हेतु वित्तीय वर्ष 2021.22 में सरकार के सचिवए गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड सरकार के द्वारा 25,00,000 (पच्चीस लाख) रुपए का आवंटन प्राप्त हुआ है। उक्त राशि का भुगतान संकल्प निर्गत की तिथि के समय लागू भारत सरकार द्वारा निर्गत राज्य आपदा मोचन निधि मांगो एवं मद मापदंड के अनुरूप की जाएगी। इस हेतु सभी संबंधित अंचलाधिकारी को आवश्यक दिशा.निर्देश दिया गया है। उक्त राशि की निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी संबंधित अंचलाधिकारी को नामित किया गया है। राशि का निकासी जिला कोषागार से किया जाएगा। सभी भुगतान प्रभावितों के बैंक खाते में एनईएफटीध्आरटीजीएस एवं डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि यह सुनिश्चित हो लेंगे कि निकासी होने वाली राशि स्वीकृत बल के बाहर न हो। तथा व्यय की सीमा किसी भी परिस्थिति में आवंटित राशि से अधिक न हो। निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी उक्त आवंटित राशि के व्यय का सत्यापन नियमानुसार महालेखाकार झारखंड, रांची के साथ निश्चित रूपेण कराते रहेंगे तथा व्यय प्रतिवेदन एवं सत्यापन विवरणी वित्त विभाग को विहित प्रपत्र में समर्पित करेंगे तथा उसकी एक प्रति गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग को उपलब्ध कराएंगे।

गिरिडीह के अंचलों को उपावांटित राशि का विवरण

अंचलाधिकारी गिरिडीह को 02,00,000.00ए अंचलाधिकारी बेंगाबाद को 03,00,000.00, अंचलाधिकारी गांडेय को 02,00,000.00, अंचलाधिकारी डुमरी को 1,50,000.00, अंचलाधिकारी पीरटांड़ को 1,50,000.00 अंचलाधिकारी बगोदर को 3,00,000.00, अंचलाधिकारी सरिया को 02,00,000.00, अंचलाधिकारी बिरनी को 02,00,000.00 अंचलाधिकारी धनवार को 02,00,000.00 अंचलाधिकारी जमुआ को 02,00,000.00 अंचलाधिकारी तिसरी को 01,00,000.00 अंचलाधिकारी गांवा को 01,00,000.00 तथा अंचलाधिकारी देवरी को 02,00,000.00 रुपए राशि उपावंटित किया गया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *