बगैर अनुमति के डीप बोरिंग कराने पर रेलवे को नोटिस
बगैर अनुमति के डीप बोरिंग कराने पर रेलवे को नोटिस
डीजे न्यूज, धनबाद : डीएस कालोनी में बगैर अनुमति के डीप बोरिंग कराने पर नगर निगम ने कार्रवाई की है। निगम ने बोरिंग के भारी वाहन को जब्त कर धनबाद थाना के सुपुर्द किया है। इस बाबत नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने बताया कि झारखण्ड म्यूनिसिपल एक्ट 2011 के सेक्शन 203 एवं 209 के आलोक में इस तरह के कार्यों के लिए नगर निगम से पूर्व प्राधिकार प्राप्त करना अनिवार्य है। रेलवे द्वारा डीएस कॉलोनी में डीप बोरिंग कराने की सूचना मिलने पर कार्य को बंद करवाकर रेलवे को नोटिस भेजवाया गया है।