भडकाउ पोस्ट से करें तौबा, नहीं तो हो सकती है कार्रवाई
डीजे न्यूज डेस्क : इन दिनों साॅशल मीडिया पर जमकर भडकाउ पोस्ट शेयर किए जा रहे है। इन पोस्टों को न केवल धड़ाघड शेयर किया जा रहा है बल्कि आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की जा रही है। साॅशल मीडिया में हो रहे इन गतिविधियों को देखते हुए गिरिडीह पुलिस सक्रिय हो गयी है। भड़काउ पोस्ट में त्वरित रोक को ले आमलोगों से अपील की गयी है कि कोई भी कुछ ऐसा पोस्ट न करें जिससे समाजिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना हो। साथ ही साथ गिरिडीह पुलिस ने चेताया है कि अगर कोई सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने के उद्देश्य से किसी पोस्ट में आपत्तीजनक टीका-टिप्पणी करता है तो उस पर कार्रवाई तय है।
बताया जाता है कि गिरिडीह पुलिस द्वारा जारी अपील में साफ ाब्दों में कहा है कि साॅशल मीडिया ग्रुप के सदस्यों द्वारा आपत्तिजनक मैसेज, फोटो, विडयो, पोस्ट आदि न करने के संबंध में प्रचार-प्रसार करें। इसके बावजूद अगर कोई आपत्तिजनक पोस्ट करता है तो इसकी जानकारी सीधे पुलिस को दें। दोशी पाये जाने पर सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई की जायेगी।