बेमियादी बंदी का धनबाद-कतरास में रहा असरदार, नहीं खुली दुकानें

0

बेमियादी बंदी का धनबाद-कतरास में रहा असरदार, नहीं खुली दुकानें 

डीजे न्यूज, धनबाद : बैंक मोड़ स्थित कार पार्टस के मालिक पर हुई जानलेवा हमला के विरोध में जिला चेंबर व अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा आहुत बेमियादी बंदी का असर पहले दिन बुधवार को देखने को मिला। धनबाद, कतरास सहित अन्य जगहों पर व्यवसायियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा। दवा, कपड़ा  सहित प्रमुख दुकान, हाट बाजार बंद रहे। जिला चेंबर व कतरास चेंबर के पदाधिकारी व व्यवसायी बाजार का भ्रमण कर छोटे छोटे दुकानों को बंद कराते देखे ग ए। दुकानदार सड़क पर उतर विरोध जता रहे थे।

वे व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। व्यापारियों का कहना था कि रंगदारी की मांग से सभी त्रस्त हैं। रंगदारी नहीं देने पर गोली-बम चलाए जा रहे हैं। अपराधियों पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल है। कतरास बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष उदय वर्मा, सचिव विष्णु चौरसिया, महेश अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, पंकज चौरसिया, आनंद मद्धेशिया,  गुड्डू गुप्ता, हरीश तांबी, शंकर साहू, सुमित वर्णवाल, मनोज पांडे आदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *