मिट गया अंग्रेजों के जमाने के सिजुआ गेस्ट हाउस का अस्तित्व
मिट गया अंग्रेजों के जमाने के सिजुआ गेस्ट हाउस का अस्तित्व
परियोजना विस्तारीकरण के चलते भवन को तोड़ दिया गया
तरुण कांति घोष, कतरास, धनबाद : मैं सिजुआ अतिथि गृह हूं। मैंने अंग्रेजों का रुतबा देखा है। मेरी छत के नीचे बर्ड एंड कंपनी के बड़े-बड़े अफसर, सिने स्टार, राजनीतिज्ञ बैठे हैं। मैं खदान मालिकों के द्वारा कोयला खनन करने के दौर का साक्षी हूं और राष्ट्रीयकरण के बाद का भी। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने कोयला खनन करने की होड़ में क्षेत्र को असुरक्षित कर धरती के गर्भ से फिर से कोयला निकालने की योजना के तहत मेरा अस्तित्व मिटा दिया। मेरा भवन किसी महल से कम नहीं था। अंग्रेजों के द्वारा बनाए ग ए इस भवन में बैठकर लोग सुकून महसूस करते थे, लेकिन आज उस भवन की जगह सिर्फ मलबा ही मलबा है। जी हां यह हाल है बीसीसीएल के सिजुआ गेस्ट हाउस का। कंपनी के सिजुआ क्षेत्र अंर्तगत तेतुलमुड़ी पैच में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कोयला खनन का काम प्रगति पर है। परियोजना विस्तारीकरण के चलते गेस्ट हाउस के भवन को धराशायी कर दिया गया। गेस्ट हाउस से सटा सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय को पहले ही तेतुलमारी शिफ्ट कर दिया गया था।
बंगला से गेस्ट हाउस तक का सफर: बात उस समय की है जब बर्ड एंड कंपनी के द्वारा कोयला खनन किया जाता था। उस वक्त इस भवन का उपयोग बंगला के रूप में होता था। जेपी आंदोलनकारी जोगता निवासी कृष्ण वल्लभ सहाय बताते हैं कि बर्ड कंपनी के चीफ माइनिंग इंजीनियर (सीएम ई) सीनियर साहब इस भवन में रहते थे। उस समय बर्ड कंपनी के द्वारा भदरीचक, मोदीडीह, चैतुडीह, लोयाबाद की खदानों से कोयला निकाला जाता था। 16 अक्टूबर 1971 को कोकिंग कोल लिमिटेड का गठन कर भारत सरकार ने कोकिंग कोयला खानों का प्रबंधन अपने हाथ में ले लिया। सरकार ने एस आर चारी को बतौर कस्टोडियन यहां भेजा। बंगला यानी सिजुआ गेस्ट हाउस को कोकिंग कोल लिमिटेड का मुख्य कार्यालय बनाया गया। बीसीसीएल के अस्तित्व में आने के बाद यह भवन सिजुआ गेस्ट हाउस के नाम से जाना जाने लगा।
अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा के पड़े थे कदम : यश चोपड़ा के निर्देशन में 1979 में बनी फिल्म काला पत्थर की शूटिंग धनबाद में हुई थी। चासनाला खान दुर्घटना से प्रेरित इस फिल्म में खदानों का दृश्य फिल्माया गया था। इसी फिल्म के शूटिंग के दौरान महानायक अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा सहित अन्य कलाकार धनबाद आए थे। अमिताभ, शत्रुघ्न व अन्य इसी सिजुआ गेस्ट हाउस में ठहरे थे।