बाजार समितियों के विकास के लिए राज्य सरकार गंभीर: रवींद्र सिंह

0

बाजार समितियों के विकास के लिए राज्य सरकार गंभीर: रवींद्र सिंह 

डीजे न्यूज, धनबाद  :  राज्य सरकार झारखंड की सभी बाजार समिति को विकसित करने के लिए गंभीर और कृत संकल्पित है। आने वाले दिनों में सभी बाजार समिति में वृहद परिवर्तन देखने को मिलेगा। यह बातें राज्य कृषि विपणन पार्षद के अध्यक्ष रवींद्र सिंह ने कहीं।  शुक्रवार को बाजार समिति का निरीक्षण करने के पश्चात वह सर्किट हाउस पत्रकारों को संबोंधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों को उनके उपज की उचित लागत दिलाने के लिए फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ), ई-नाम से किसानों को जोड़कर ट्रेडिंग कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के क्रम में किसानों से मुलाकात हुई। उनकी समस्याओं को सुना और जल्द ही इसका निराकरण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान प्रांगण में कुछ वस्तुओं का अभाव देखने को मिला। इसका समाधान भी शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाजार समिति में 30 मीट्रिक टन का कोल्ड स्टोरेज, पूरे प्रांगण में सीसीटीवी कैमरे, दुकान, हॉट आदि को विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसान और मजदूरों के लिए चिंतित है।किसान और व्यापारी के बीच कई लोगों को रोजगार दिलाने का भी प्रयास किया जा रहा है। आने वाले दिनों में किसान और व्यापारियों के चेहरे चमक उठेंगे।

उन्होंने कहा कि निरीक्षण के क्रम में जो जानकारी मिली है उसकी पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री तथा कृषि मंत्री को देंगे। पणन सचिव राकेश कुमार सिंह ने बताया कि धनबाद में 8 एफपीओ, चैंबर आफ फार्मर्स और 26836 किसान है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष धनबाद के किसानों ने एक महीने में सीधे कश्मीर से ऑनलाइन खरीद कर 55 लाख रुपया के सेब मंगाए हैं। यह आंकड़ा पूरे देश में नंबर वन है। साथ ही विगत वर्ष यहां के किसानों ने ऑनलाइन माध्यम से कश्मीर से एक करोड़ 90 लाख रुपया के सेब मंगाए थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *