दयानंद सरस्वती की जयंती पर कतरास में जुटेंगे दिग्गज
दयानंद सरस्वती की जयंती पर कतरास में जुटेंगे दिग्गज
डीजे न्यूज, कतरास,धनबाद : 4 और 5 नवंबर को डीएवी प्लस टू उच्च विद्यालय कतरास में महर्षि देवानंद सरस्वती की दो सौ वीं जयंती मनाई जाएगी। इस जयंती को ज्ञान ज्योति महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। उक्त बातें
आर्य समाज कतरासगढ़ के प्रधान सह संयोजक डॉ मृणाल ने कहीं। शुक्रवार को भारतीय क्लब कतरास में प्रेस से मुखातिब मृणाल ने बताया कि यह जयंती कतरास वासियो के लिए ऐतिहासिक के साथ-साथ गौरव का विषय है। कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। कतरास के विभिन्न चौक चौराहों पर शहीदों के नाम पर तोरण द्वार बनाए जा रहा है। कार्यक्रम में सांसद, विधायक सहित अन्य वरीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण भेजा गया है। महादेव चटर्जी, प्रभात मिश्रा, फिरोज रजा, राजेंद्र प्रसाद राजा, अधिवक्ता अमित भगत, जयदेव बनर्जी राजकुमार प्रमाणिक आदि मौजूद थे।