27 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चलेगा हैश टैग अभियान
27 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चलेगा हैश टैग अभियान
बीएलओ का उत्सावर्धन करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदाता : डीसी
डीजे न्यूज, धनबाद : 27 अक्टूबर को सभी मतदाता अपने अपने मतदान केंद्र पर जाकर बीएलओ का उत्साहवर्धन करें। मतदाता पूर्वान्ह 11 बजे से 12 बजे के बीच बीएलओ के साथ सेल्फी या फोटो लेकर मुझे अपने बीएल ओ पर गर्व है के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करें। यह अपील जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी वरुण रंजन ने जिले के सभी मतदाताओं से की है।
उन्होंने बताया कि झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार की पहल और निर्देश पर फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक घंटे का विशेष “हैश टैग अभियान” शुक्रवार को चलाया जाना निर्धारित है। “मुझे अपने बीएलओ पर गर्व है” की थीम पर उक्त एक घंटे का अनूठा कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पूरी निर्वाचन प्रणाली में हमारे बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनके कार्य को समुचित सम्मान देने व उनका उत्साहवर्धन करने के कार्यक्रम निर्धारित है। इस दौरान सभी बूथों के बीएलओ अपने-अपने बूथ पर मौजूद रहेंगे। अधिकारियों, कर्मचारियों, मतदाताओं, विभिन्न वर्गों के सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं, छात्र-छात्राओं से अपील की जा रही है कि वे अपने बूथ पर मौजूद अपने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के साथ सेल्फी लेकर अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपरोक्त हैशटैग के साथ पोस्ट करें। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल मतदाता जागरूकता के लिए सहयोगी साबित होगा बल्कि पूरे निष्ठा से कार्य कर रहे सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के मनोबल को बढ़ाने वाला और मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के संबंध में मतदाताओं को अवगत कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण आयाम सिद्ध होगा। उन्होंने जिले में सक्रिय सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर युवाओं से भी अपील की है कि वे इस अभियान को सफल बनाने हेतु अपने स्तर से भी यथासंभव स्वैच्छिक सहयोग प्रदान करें।