जल संसाधन सचिव ने डीसी से ली दुर्गा पूजा की तैयारियों की जानकारी
जल संसाधन सचिव ने डीसी से ली दुर्गा पूजा की तैयारियों की जानकारी
डीजे न्यूज, धनबाद : जल संसाधन सचिव सह धनबाद जिले के प्रभारी प्रशांत कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन से दुर्गा पूजा को लेकर जिले में की गई तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने डीसी द्वारा स्थापित सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम के साथ वॉट्सएप हेल्पलाइन नंबर की प्रशंसा की। साथ ही सभी पूजा पंडाल में नोडल पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस फोर्स के साथ-साथ चिकित्सकों की टीम, लोगों के सुगम परिवहन के लिए यातायात प्लान, पूजा पंडालों के साथ अस्पताल व एंबुलेंस की टैगिंग, किसी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए सार्वजनिक व निजी संस्थाओं की एंबुलेंस एवं अग्निशमन वाहन की उपलब्धता तथा जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने विधि व्यवस्था, प्रतिमा विसर्जन का रूट, दंडाधिकारी व बलों की प्रतिनियुक्ति आदि की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीसी के अलावा वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलाकांत गुप्ता, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक मौजूद थे।