पूजा पंडालों से गायब अफसरों व कर्मियों पर गिरी गाज

0

पूजा पंडालों से गायब अफसरों व कर्मियों पर गिरी गाज

डीजे न्यूज, धनबाद : दुर्गोत्सव में पूजा पंडालों में अनुपस्थित रहने वाले मजिस्ट्रेट, नोडल पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मियों के खिलाफ डीसी वरुण रंजन ने कार्रवाई की है। उन्होंने अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी व कर्मियों का एक दिन का वेतन काटते हुए शोकाज किया है। डीसी प्रशासनिक की टीम के साथ विभिन्न पंडालों में विधि व्यवस्था, सुरक्षा, साफ सफाई, यातायात व्यवस्था, मेडिकल सुविधा आदि की जानकारी लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्टील गेट शिव मंदिर कैंपस दुर्गा पूजा में दंडाधिकारी देवाशीष कुमार, भूली ए ब्लॉक में पदस्थापित दंडाधिकारी मोहम्मद कैसर आलम अंसारी, भूली बी ब्लॉक पंडाल में दंडाधिकारी उज्जवल मिंज, भूली सी ब्लॉक दुर्गा पूजा समिति पंडाल में दंडाधिकारी जयप्रकाश दीक्षित, भूली डी ब्लॉक दुर्गा पूजा समिति पंडाल में दंडाधिकारी श्यामलाल मांझी, भूली डी ब्लॉक मार्केट मैदान पंडाल में मजिस्ट्रेट डॉक्टर संजय कुमार सिंह को अनुपस्थित पाया। वहीं कई पंडालों में नियुक्त किए गए पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद नहीं दिखे। डीसी ने सख्त निर्देश दिया कि जो भी मजिस्ट्रेट, नोडल पदाधिकारी, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी पंडालों पर मौजूद नहीं होंगे तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन पंडालों का भ्रमण करेंगे इस दौरान जो भी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने-अपने क्षेत्र एवं पंडालों में मौजूद नहीं होंगे उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त भूली में 4 पंडाल, स्टील गेट स्थित पंडाल, झारखंड मैदान स्थित पंडाल एवं तेतुलतल्ला स्थित पंडाल का भ्रमण किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *