स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के लिपिक के खिलाफ डीसी ने की कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के लिपिक के खिलाफ डीसी ने की कार्रवाई
सरकारी कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही को देखते हुए वेतन स्थगित करने का निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद : सरकारी कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के चलते स्वास्थ्य तथा शिक्षा विभाग के कर्मी पर डीसी की गाज गिरी है। डीसी वरुण रंजन ने स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम नीरज यादव तथा जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के लिपिक बदरे आलम पर कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने पर कार्रवाई करते हुए वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। 14 अक्टूबर को हुए जिला समन्वय समिति की बैठक में विभागीय कार्यों के प्रगति की समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम नीरज यादव को आखिरी बैठक के निर्देश के आलोक में अपेक्षित प्रगति नहीं करने एवं बैठक में अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई करते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। वही जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के लिपिक बद्रे आलम के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के वाद मामले जैसे महत्वपूर्ण मामलों को ससमय उपस्थापित नहीं करने पर कार्रवाई करते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया गया।