अवैध शराब के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की छापेमारी, 10 हजार किलो महुआ किया नष्ट
अवैध शराब के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की छापेमारी, 10 हजार किलो महुआ किया नष्ट
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह प्रशासन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिलैयाटांड के छलछलवा जंगल में अवैध रूप से चल रहे शराब फैक्ट्री को एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी कर नष्ट किया गया। छापेमारी के दौरान मौके पर 10,000 किलोग्राम जावा महुआ और 1000 लीटर देशी महुआ शराब को नष्ट किया गया। इसके साथ ही वहां अवैध शराब तैयार करने वाली भट्ठियों को भी तोड़ा गया और अवैध शराब बनाने के लिए उपयोग होने वाले उपकरण के साथ 7 टन कच्चा कोयला भी जब्त किया गया। जिसके बाद एसडीपीओ ने अवैध शराब बनाने एवं बेचने वाले मोहन मंडल, भीमलाल मंडल, सुरेंद्र माली, गणेश मंडल, समेत 16 नामित लोगों पर केस दर्ज किया है।
इस पर एसडीपीओ सदर ने बताया कि गिरिडीह पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई है, उन्होंने बताया कि अवैध रूप से तैयार हजारों लीटर जहरीली शराब को त्योहारों के मौके बाजार में पहुंचने की तैयारी थी।
उन्होंने यह भी कहा कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ इसी तरह की छापेमारी जारी रहेगी।