भू धंसान स्थल की भराई का काम शुरू
भू धंसान स्थल की भराई का काम शुरू
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : जोगता 11 नंबर में सोमवार को हुई भू धंसान व गोफ स्थल की भराई का काम प्रबंधन ने मंगलवार को शुरू की। ट्रैक्टर से मिट्टी लाकर गोफस्थल में डाला जा रहा है। डोजर के जरिए जमीन का समतलीकरण किया जा रहा है। बता दें कि सोमवार सुबह जोरदार आवाज के साथ एक बड़े भू भाग में जमीन धंस ग ई थी। घटना में नंदलाल भुइयां एवं जय कुमार मिश्रा का मकान जमींदोज हो गया था। पूरे मोहल्ला में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। आक्रोशित लोगों ने आउटसोर्सिंग कंपनी का परिवहन रोक दिया था। पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं होने तक गोफस्थल कि भराई नहीं करने देने पर प्रभावित अड़े हुए थे। मंगलवार को प्रबंधन के साथ हुई सकारात्मक वार्ता के बाद भराई शुरू किया गया।