विधिक सशक्तिकरण शिविर में आवास, पेंशन स्वीकृति पत्र बांटे गए
विधिक सशक्तिकरण शिविर में आवास, पेंशन स्वीकृति पत्र बांटे गए
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीराम शर्मा के निर्देशानुसार
रविवार को पूर्वी टुंडी प्रखंड सभागार में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल जज अभिनव त्रिपाठी उपस्थित हुए। उन्होंने डालसा के बारे में लोगों को जानकारी दी। शिविर में 12 लोगों को मनरेगा जॉब कार्ड, 04 को अंबेडकर आवास स्वीकृति पत्र, 12 लोगों को पेंशन स्वीकृति पत्र, 30 धोती साड़ी लूंगी, जेएसएलपीएस की दीदी बड़ी योजना के तहत 12 लाभुकों को बीज वितरण किया गया। शिविर का संचालन पीएलवी ओमप्रकाश दास ने किया। शिविर में मुख्य रूप से पूर्वी टुंडी अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता, जिप सदस्य जेबा मरांडी, बहाली मरांडी, पूर्वी टुंडी थाना के पगान मुर्मू,
राजस्व कर्मचारी नीरज कुमार, अनिता कुमारी, पैनल अधिवक्ता संतोष गुप्ता, लटानी पंचायत के मुखिया मो ऐनुल हक, बीपीआरओ अनवर हुसैन आदि मौजूद थे।