पुण्यतिथि पर याद किए गए जयप्रकाश नारायण
पुण्यतिथि पर याद किए गए जयप्रकाश नारायण
छात्र युवा संघर्ष वाहिनी समेत अनुयायियों ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
डीजे न्यूज, गिरिडीह : भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 54 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।अवकाश प्राप्त आईएएस रामानन्द सिंह के नेतृत्व में जेपी चौक में लोकनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को याद किया गया। रामानन्द सिंह ने कहा आज देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी को लोग भूलते जा रहे हैं।इतिहास की कोई जानकारी नहीं है। मनरेगा लोकपाल धरणीधर ने कहा कि महात्मा गांधी के रास्ते चलने वाले इस महान मनीषी को भुलाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। संघर्ष वाहिनी के पूर्व प्रदेश संजोजक सतीश कुन्दन ने कहा कि आज के इस युग में जब भ्रष्टाचार मंहगाई चरम पर है और लोकतंत्र और संविधान खतरे में है तो जेपीऔर भी प्रासंगिक हैं। कार्यक्रम में मनोज कुमार मुन्ना, नीतीश आनंद, रविश आनंद, जदयू जिलाध्यक्ष त्रिभुवन दयाल, शिवशंकर आजाद आदि ने भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।