श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र मुक्तागिरी में लगा विराट दिव्यांग कैंप
श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र मुक्तागिरी में लगा विराट दिव्यांग कैंप
217 दिव्यांगों को मिलेेंगे कृत्रिम पैर, हाथ और श्रवण यंत्र, तरूण मित्र परिषद ने किया आयोजन
डीजे न्यूज, मुक्तागिरी, मध्यप्रदेश : श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र मुक्तागिरी में अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद ने विराट दिव्यांग कैंप आयोजित किया। कैंप का उद्घाटन कैंप के पुंयार्जक मृदुला जैन व ओशो जैन कागजी परिवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अध्यक्षता सिद्धक्षेत्र मुक्तागिरी के प्रबन्ध न्यासी अतुलभाऊ जैन
कलमकर ने की।
तरुण मित्र परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि नरेश चंद जैन की स्मृति में मृदुला जैन व ओशो जैन परिवार के सहयोग से आयोजित इस 49वें विराट दिव्यांग कैंप में 217 दिव्यांगों व श्रवणहीन बुजुर्गों का पंजीकरण किया गया। इसमें से 33 कृत्रिम पैर, 11 कृत्रिम हाथ, पोलियोग्रस्त बच्चों को 22 कैलिपर्स, 5 आर्थोशूज, 9 स्टिक, 4 बैसाखियां, 3 वाकर आदि के अतिरिक्त 23 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराने के लिए चयन कर नाप लिया गया । परियोजना निदेशक प्रदीप जैन आग्रेकर ने बताया कि यह सभी सहायक उपकरण तैयार कर 26 अक्टूबर को यहीं दिए जायेंगे। इस अवसर पर तरुण मित्र परिषद के सहसचिव आलोक जैन, रविन्द्र कुमार जैन, प्रदीप जैन सन्मति, अपूर्व गुप्ता आदि का सहयोग सराहनीय रहा।